भारत में आने से पहले ऐमेजॉन क्या बेच रहा था?
indiahindinews / इंडिया हिंदी न्यूज
ऐमेजॉन ने जून में भारतीय बाजार में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. ई-कॉमर्स जायंट ऐमेजॉन ने भारतीय मार्केट में 2013 में एंट्री की थी. पिछले 10 सालों में ऐमेजॉन ने देश में शॉपिंग के तरीके को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. आज से 10 साल पहले जब Amazon ने भारतीय बाजार में एंट्री की थी, तो किसने सोचा था कि शॉपिंग के लिए लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इतना निर्भर होंगे.
पायल गिडवानी तिवारी की किताब From XL to XS: A Fitness Guru’s Guide to Changing Your Body ऐमेजॉन पर बिकने वाले शुरुआती प्रोडक्ट्स में से एक थी.
2. गैजेट्स की कैटेगरी में सोनी का वायर्ड हेडफ़ोन (MDR-EX10LP-WHT) शुरुआती प्रोडक्ट था.
3. ऐमेजॉन की वेबसाईट पर सेल में जाने वाली पहली तीन DVD की लिस्ट में Taxi Driver, Nau Do Gyarah और House No. 44 शामिल थी.
4. प्रीती सोनी की किताब Life is What You Make It ऐमेजॉन पर बिकने वाला चौथा प्रोडक्ट थी.
5. लिस्ट में 5वां प्रोडक्ट ऐमेजॉन का अपना ई-रीडर- Kindle था. ये ई-रीडर 6-inch के E-ink डिस्प्ले और वाई-फाई सपोर्ट के साथ आता था.
6. शुरुआती लिस्टिंग में एक डिजिटल बुक भी शामिल थी. रश्मि बंसल की डिजिटल बुक ‘स्टे हंग्री स्टे फूलिश’ भी ऐमेजॉन के शुरुआती लॉन्च लिस्ट का हिस्सा है.
7. इस लिस्ट में सातवां आइटम भी एक बॉलीवुड फिल्म DVD थी. यह DVD काई पो चे फिल्म की थी.
8. Olympus 8×40 DPS – Binocular लिस्ट में अगला प्रोडक्ट है
9. वो दौर MP3 प्लेयर्स का था,तो लिस्ट में ऐसा एक प्रोडक्ट शामिल होना भी लाजमी था. उस वक्त ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जेब के आकार का Creative ZEN Style MP3 वीडियो प्लेयर भी बिकता था.
10. इनके अलावा कंपनी के शुरुआती पोर्टफोलियो में JBL Jembe Two-Piece Entertainment Speakers को भी बेचा था.