उर्फी जावेद का नया लुक

HINDI NEWS
उर्फी जावेद का नया लुक अगर अभी तक नहीं देखा है तो जल्दी से यहां देख लीजिए, क्योंकि आपने शायद ही पहले किसी को इस तरह से बॉडी पर अपनी फोटो चिपकाए हुए देखा होगा. किसी का तो नहीं पता, लेकिन हां उर्फी जावेद ये कमाल का लुक जरूर क्रिएट कर दिया है.
. उर्फी जावेद का नया लुक देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है? उर्फी का तो हर लुक ही फैंस को हैरान कर देता है. लेकिन इस बार अलग ये है कि उर्फी ने कोई अतरंगी या कटआउट ड्रेस नहीं पहनी है, बल्कि उन्होंने अपनी बॉडी पर सिर्फ अपने फोटोज चिपकाकर अपना नया लुक क्रिएट किया है. क्यों सच में उड़ गए ना होश?
क्या आपने देखा है ऐसा अतरंगी लुक?
अपने अनोखे और बोल्ड फैशन सेंस के लिए फेमस उर्फी जावेद का नया लुक देखकर तो यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि फैशन के मामले में उनका किसी से कोई कंपेरिजन नहीं है. उर्फी जावेद ने वाकई में बोल्डनेस की हदें पार कर दी हैं. इस बार एक्ट्रेस ने कोई कटआउट या रिवीलिंग ड्रेस नहीं पहनी है, बल्कि अपने नए लुक से एक्ट्रेस ने फैशन वर्ल्ड में एक नया बार सेट किया है. एट कर दिया है.
उर्फी के लुक पर यूजर्स ऐसे कर रहे रिएक्ट
उर्फी के इस लुक को देखकर कई लोगों के होश उड़ रहे हैं. एक यूजर ने हैरानी से लिखा- ये क्या स्टाइल है? वहीं, एक दूसरे यूजर ने उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा- क्या फोटो फ्रेम बनकर घूम रही हो.
. वहीं, उर्फी के कई फैंस उनके इस लुक को भी उतना ही प्यार दे रहे हैं. फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ एक्ट्रेस के नए लुक पर रिएक्शन दे रहे हैं. हम तो बस यही कहेंगे कि उर्फी जावेद तो फैशन वर्ल्ड में सच में कमाल कर रही हैं.