onion collapsed महाराष्ट्र मे प्याज की कीमत मे भारी गिरावट, किसान ने किया हायवे जाम
The price of onion collapsed, the price of onion was only 1200 rupees
चंदवाड, नाशिक महाराष्ट्र 8 दिसंबर 23 onion price collapsed, आज प्याज की कीमत मैं भारी गिरावट दिखाई दिई, प्याज को सिर्फ 1200 रु कि्वटल का भाव मिला. महाराष्ट्र Maharashtra में प्याज की कीमत गिरने के कारण किसानों ने प्याज निलामी को दिया. इतनाही नहीं किसानोने मुंबई- आग्रा हायवे जाम कर दी है. The price of onion collapsed, the price of onion was only 1200 rupees
नासिक जिले के चंदवाड, उमराने, पिंपलगांव बसवंत, लासलगांव, विंचुर में प्याज की कीमत केवल 1200 रुपये थी, जिसके कारण किसानों ने निलामी बंद कर दिई है.
किसानों ने मुंबई-आगरा हाइवे को जाम कर दिया है. नासिक जिले के चंदवाड में किसानों ने मुंबई हाईवे को ब्लॉक कर दिया है. उमराना में भी किसान सड़क पर उतरे हैं और किसानों ने मुंबई-आगरा हाईवे को एक घंटे के लिए जाम कर दिया है. प्याज 4000 से 3500 रुपये क्विटल मिल रहा था. अचानक कीमतों में गिरावट से किसान नाराज हैं.
30 मार्च 2024 तक निर्यात पर रोक लगा दी गई है. इससे प्याज की कीमत में तेजी से गिरावट आई है. इससे किसानों को भारी नुकसान होगा. किसान इससे कैसे उबरेंगे यह बड़ा सवाल है। प्याज की कीमतों में गिरावट को लेकर किसानों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. किसानों का आरोप है कि पांच राज्यों के चुनाव होते ही मनिर्यात पर रोक लगी है.