टीम इंडिया ने बनाए 160 रन

HINDI NEWS 

नवी दिल्लीः 23 दिसंबर 23 

बडी खबरों के लिय जॅाईन व्हॅाटसअप ग्रुप Join
India whatsapp channel Join

मैच की लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें

भारतीय पारी खत्म हो गई है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए हैं.
अय्यर के 50 रन पूरे हो गए हैं. 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

19वें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल भी आउट हो गए. इसी के साथ भारत ने अपना छठा विकेट खो दिया. जेसन बेहरनडॉर्फ ने उन्हें हार्डी के हाथों कैच कराया. अक्षर ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए.

14वें ओवर की पहली गेंद पर एरॉन हार्डी ने जितेश शर्मा को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया. उन्होंने 16 गेंदों पर 24 रन बनाए.

टीम इंडिया के नए फिनिशर रिंकू सिंह भी आउट हो गए हैं. तनवीर सांघा ने 10वें ओवर की पहली गंद पर उन्हें टिम डेविड के हाथों कैच कराया. रिंकू ने 8 गेंदों पर 6 रन बनाए.

भारत को बड़ा झटका लग गया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं. सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर वह पवेलियन लौटे. उन्हें भी बेन ड्वारशुइस ने अपना शिकार बनाया. कप्तान पांच रन बनाकर आउट हो गए.

भारत को दूसरा झटका लग गया है. ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो गए हैं. चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वह आउट हुए. उन्हें बेन ड्वारशुइस ने आउट किया. उन्होंने 10 रन बनाए.

भारत को लगा पहला झटका. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल आउट हो गए हैं. उन्होंने 15 गेंदों पर 21 रन बनाए.

मैच शुरू हो चुका है. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की. टीम इंडिया ने भी एक बदलाव किया है. दीपक चाहर की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. क्रिस ग्रीन की जगह नाथन एलिस आए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button