आज भी नहीं खेले सूर्यकुमार यादव, जानें मुंबई-राजस्थान की प्लेइंग-11
hindi news
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. यानी राजस्थान रॉयल्स की पहले बल्लेबाजी होगी. मुंबई इंडियंस के लिए झटका है कि सूर्यकुमार यादव की अभी टीम में वापसी नहीं हुई है.मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने हैं.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बसील थाम्पी
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पड्डिकल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा
मुंबई इंडियंस को उम्मीद थी कि सूर्यकुमार यादव इस मैच से प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकेंगे. एनसीए से मंजूरी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव कुछ दिन पहले ही टीम के साथ जुड़े थे, लेकिन अभी वह मैच फिट नहीं हो पाए हैं
.