फिर से सस्ता हो गया तेल

hindi news

मंडियों में सरसों की आवक बढ़ने से सरसों के तेल में गिरावट आई है. अब सरसों के तेल के दाम रिकॉर्ड स्‍तर से 50 रुपये से ज्‍यादा घट गए हैं. इसके अलावा मूंगफली के तेल के रेट भी घटे हैं.
नई दिल्‍ली:  पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने माल भाड़ा तेजी से बढ़ाया है, जिसका असर खाने-पीने की चीजों से लेकर तमाम उपयोगी चीजों पर नजर आया है. हालांकि दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोयाबीन, पामोलिन और बिनौला तेल की कीमतों में सुधार देखा गया. शुक्रवार की रात को जहां शिकागो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. वहीं सप्‍लाई पर भी इसका असर दिखा.

बडी खबरों के लिय जॅाईन व्हॅाटसअप ग्रुप Join
India whatsapp channel Join

मंडियों में सरसों की सप्‍लाई में तेजी आई है. शुक्रवार को जहां 5 लाख बोरी सप्‍लाई हुई थी, शनिवार को यह सप्‍लाई बढ़कर 7 लाख बोरी हो गई. इसके कारण सरसों की कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल की  सरसोंगिरावट हुई. वहीं यूपी की की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 अप्रैल को यहां सरसों के तेल के भाव 157 रुपये पर खुले. जबकि पिछले साल सरसों के दाम सर्वाधिक स्‍तर 210 रुपये तक पहुंच गया था. उस लिहाज से बात करें तो अभी सरसों के तेल के दामों में 50 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सप्‍ताहों में भी दामों में गिरावट जारी रह सकती है.

थोक भाव पर नजर डालते हैं.

सरसों तिलहन – 7,500-7,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये.
मूंगफली – 6,725 – 6,820 रुपये.
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये.
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,610 – 2,800 रुपये प्रति टिन.
सरसों तेल दादरी- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल.
सरसों पक्की घानी- 2,375-2,450 रुपये प्रति टिन.
सरसों कच्ची घानी- 2,425-2,525 रुपये प्रति टिन.
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये.
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,750 रुपये.
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,400 रुपये.
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,100 रुपये.
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,800 रुपये.
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,850 रुपये.
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,350 रुपये.
पामोलिन एक्स- कांडला- 14,250 रुपये (बिना जीएसटी के).
सोयाबीन दाना – 7,625-7,675 रुपये.
सोयाबीन लूज 7,325-7,425 रुपये.
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button