बाघ के हमले में मारे गए वन रक्षक स्वाती ढुमणे के परिवार को 15 लाख की आर्थिक मदद

INDIA HINDI NEWS
मुंबई, दिनांक 21 नवम्बर: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ के हमले में मारी गई वनरक्षक स्वाती ढुमणे के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मृतक श्रीमती स्वाती ढुमणे के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि उनके परिवार को 15 लाख रुपये प्रदान किया जाएगा और उनके पति को वन विभाग की सेवा में नियुक्त किया जाएगा।
ताडोबा-अंधारी परियोजना में बाघों की गिनती की तैयारी के लिए वन रक्षक श्रीमती ढुमणे ड्यूटी पर थी। उन पर बाघ ने हमला कर दिया और इस हमले में वे मारी गईं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री श्री ठाकरे ने मृतक ढुमणे और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
मुख्यमंत्री ने वन विभाग के प्रावधानों के अनुसार, सम्बंधित निधि (फंड) से श्रीमती ढुमणे के परिवार को 15 लाख रुपए का मदद देने का ऐलान किया। इसी के साथ- साथ श्री ठाकरे ने श्रीमती ढुमणे के पति को वन विभाग की सेवा में समायोजित करने का भी निर्देश दिया है।