नासिक के पास बड़ा रेल हादसा 11 डिब्बे पटरी से उतरे,कई लोग घायल

hindi news

महाराष्ट्र के नासिक के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. जयनगर एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ये हादसा दोपहर में  हुआ है. हादसा दोपहर करीब सवा तीन बजे हुए है

बडी खबरों के लिय जॅाईन व्हॅाटसअप ग्रुप Join
India whatsapp channel Join

डाउन लाइन पर नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे की सूचना पाकर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन मौके के लिए रवाना हो गई.

जानकारी के मुताबिक भुसावल मंडल पर नासिक के पास ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से रेलवे को दी गई. हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.
हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए

सीएमएमटी- 022-22694040
सीएमएमटी- 022-67455993
नासिक रोड – 0253-2465816
भुसावल – 02582-220167
डिजास्टर मैनेजमेंट रूम 54173

ये ट्रेनें बाधित

12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस
12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस
12188 जबलपुर गरीबरथ
11071 वाराणसी एक्सप्रेस
01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button