Happy New Year 2024 के लिये भेज एक नये अंदाज की शुभकामनाएं
Best wishes for Happy New Year 2024इस साल हैप्पी न्यू ईयर पर कुछ अलग और शानदारी अंदाज में अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां जानें Happy New Year 2024 के बेहतरीन बधाई संदेश
hindi News / india Hindi News
नइ दिल्लीः 31 डिसेंबर 23 – Happy New Year 2024 आनंद और आशावाद से भरे वर्ष के लिए तैयार हो जाइए! 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी में 12 बजते हैं, पूरी दुनिया “हैप्पी न्यू ईयर” के गूंजते स्वर के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए एक साथ आती है। हवा जश्न से गूंज रही है, और हर जगह लोग नए साल के संदेश, उद्धरण, चित्र और कविता का आदान-प्रदान कर रहे हैं।
इस वर्ष, हमने केवल आपके लिए कुछ विशेष नववर्ष शुभकामना संदेश तैयार किये हैं। वास्तव में अद्भुत तरीके से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए इन हार्दिक संदेशों को अपने प्रियजनों के साथ बेझिझक साझा करें। आने वाला वर्ष आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🎉
नव वर्ष की पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश,हर दिन आए आपके,
जीवन में लेके खुशियां विशेष,
नववर्ष की शुभकामनाएं
नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2024 का साल
———-
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
——-
दीघयियरोग्ययस्तु। सुयशः भवतु।
विजयः भवतु। नववर्ष 2024 शुभेच्छा
—–
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा
———-
नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2024 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ
————
साल 2024 में आपके घर हो खुशियों का धमाल
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल
मुबारक हो आपको नया साल
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफरतें मिटाएंगे।
नये साल की शुभकामनाएं!
—–
इस साल आपके सपनों की उड़ान ऐसी हो,
कि सफलता के आकाश पर आपका ही अधिकार हो।
—-
गुजर गया जो साल, उसे भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगायें,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके.
इस साल सारे सपने पुरे हो आपके.
नया साल 2024 मुबारक
——–
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा एसएमएस
नाम है मेरा एसएमएस
आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूँ..
———
अपने चाहत के रिश्तों को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में हमारी यादों के चिराग जलाएं रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा हमारा बीते साल का,
अपना साथ नये साल में भी बनाये रखना…
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि indiahindinews.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.