आज से देशभर में बैंक हड़ताल शुरु
hindi news
बैंकों के कर्मचारी आज से दो दिनों की हड़ताल पर हैं. इससे पहले साप्ताहिक अवकाश के चलते लगातार दो दिन बैंक बंद रह चुके हैं. इस Bank strike starts across the country from today
सरकार की विभिन्न नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने दो दिनों के भारत बंद का आह्वान किया है. यह भारत बंद आज से शुरू है और कल तक चलेगा. इसके चलते बैंकिंग , रेलवे और बिजली समेत कई सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका है. बैंकों के कर्मचारी निजीकरण के विरोध में इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं. इससे देश भर में बैंकिंग कामकाज पर काफी असर पड़ सकता है. इसके अलावा इस बात की भी आशंका है कि दो दिनों की हड़ताल के चलते एटीएम में भी कैश की दिक्कत हो सकती है. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI खुद भी इस बात की आशंका व्यक्त कर चुका है.
लगातार 4 दिन बैंकिंग कामकाज ठप
साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक पहले ही 2 दिन बंद थे. इस हड़ताल से लोगों की दिक्कतें इस कारण भी बढ़ने वाली हैं. 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार था, जबकि 27 मार्च को रविवार था. इस कारण बैंक पहले ही लगातार 2 दिन बंद रह चुके हैं. अब सोमवार (28 मार्च) और मंगलवार (29 मार्च) को हड़ताल के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं. इस तरह लगातार 4 दिनों के लिए देश में बैंकिंग कामकाज ठप रहने वाला है
कारण हड़ताल के चलते आ॓॓म लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बैंक हड़ताल शुरु