ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिकॉर्ड ब्रेक इंग्लैंड को चटाई धूल

hindi news

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इंग्लैंड को 61 रन से हराकर वर्ल्ड कप 2022 जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाज ऐलिसा हेली ने 170 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड सातवीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है.
क्राइस्टचर्च: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रन से हराकर सातवीं बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को जीतने के लिए 357 रनों का विशाल टारगेट दिया.

बडी खबरों के लिय जॅाईन व्हॅाटसअप ग्रुप Join
India whatsapp channel Join

गेंदबाजों ने किया कमाल
357 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई. टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. इंग्लैंड के लिए नेट सेवियर ने 148 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई. उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच पाई और आखिर में उसकी पूरी टीम 43.4 ओवर में 285 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐलाना किंग ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए.

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया. ऐलिसा हेली ने 41 रन के निजी योग पर मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 138 गेंदों पर 26 चौकों की मदद से 170 रन बनाए. उन्होंने अपनी सलामी जोड़ीदार राचेल हेन्स (93 गेंदों पर 68) के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन और बेथ मूनी (47 गेंदों पर 62) के साथ दूसरे विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एलना किंग ने 64 रन देकर तीन जबकि स्पिनर जेस जोनासेन ने 57 रन देकर तीन विकेट लिए. तेज गेंदबाज मेगान शट ने 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

हेली ने बनाया ये रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई एलिसा हेली ने पुरुष और महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड भी बनाया. उनके बाद एडम गिलक्रिस्ट (149, विश्व कप 2007), रिकी पोंटिंग (140, विश्व कप 2003) और विव रिचर्ड्स (138, विश्व कप 1979) का नंबर आता है.

इंग्लैंड की खराब रही शुरुआत
इंग्लैंड की दोनों ओपनर्स सात ओवर के अंदर पवेलियन लौट गई. डैनी वायट (4) और टैमी ब्यूमोंट ने (27) रन बनाए. कप्तान हीथर नाइट (24) पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन जब वह साइवर के साथ पारी संवारने की कोशिश कर रही थी तब लेग स्पिनर किंग ने उन्हें आउट कर दिया. नई बल्लेबाज एमी जोन्स (20) पर भी बड़े स्कोर का दबाव था. उन्होंने जोनासेन की गेंद पर मिड ऑफ पर कैच दिया. साइवर ने एक छोर से रन बनाने का जिम्मा उठाए रखा, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला. किंग ने सोफिया डंकले (23) को बोल्ड करके उन्हें भी साइवर के साथ बड़ी साझेदारी नहीं निभाने दी. उन्होंने नई बल्लेबाज कैथरीन ब्रंट (एक) को आते ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. जब एक छोर से विकेट निकल रहे थे तब साइवर ने 90 गेंदों पर पांचवां शतक पूरा किया.

ऑस्ट्रेलिया ने सातवीं बार जीता वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड कप 2022 में सभी मैच जीते. फाइनल में इग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया. इससे पहले उसने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में खिताब जीता था. वह 2017 में सेमीफाइनल में भारत से हार गया था. इंग्लैंड चार बार का चैंपियन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button