1 लाख के हुए 94 लाख 5 रुपये वाला ये शेयर

hindi news

पिछले कुछ साल में कई पेनी स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरे हैं. इन शेयरों ने निवेशकों काफी बढ़िया रिटर्न दिया है.
कोरोना काल में इक्विटी में निवेश करने वाले इंवेस्टर्स की संख्या काफी अधिक बढ़ी है. इसी बीच कई पेनी स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरे हैं और निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया. इनमें फंडामेंटल रूप से मजबूत कई पेनी स्टॉक शामिल हैं. आज हम ऐसे स्टॉक की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसने पिछले पांच महीने में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.
BSE पर SEL Manufacturing Company Ltd का स्टॉक 28 अक्टूबर, 2021 को 5.01 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, एक अप्रैल को शेयर बाजार बंद होने के समय BSE पर इस स्टॉक का दाम चढ़कर 470.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. इस तरह महज पांच महीने में इस स्टॉक ने अपने इंवेस्टर्स को 9,292.21 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

बडी खबरों के लिय जॅाईन व्हॅाटसअप ग्रुप Join
India whatsapp channel Join

इस साल अब तक 1,149% का रिटर्न
कंपनी का शेयर का दाम 31 दिसंबर, 2021 को 37.65 रुपये पर था. इस महीने के पहले दिन इस शेयर का दाम 470.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. इस तरह इस साल में अब तक इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 1,149 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एक लाख के हुए 94 लाख रुपये

अगर किसी इंवेस्टर ने 28 अक्टूबर, 2021 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे और 1 अप्रैल, 2022 तक उसे होल्ड किया होगा तो उसके निवेश की वैल्यू इस समय 93.92 लाख रुपये हो गई होगी. इस तरह छह महीने से भी कम समय में इस स्टॉक के निवेशक मालामाल हो गए. इस तरह अगर किसी व्यक्ति ने 31 दिसंबर, 2021 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उनके निवेश की वैल्यू इस समय 12.49 लाख रुपये पर पहुंच गई होगी.

फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग शेयर में ही लगाए पैसे
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट निवेशकों को मजबूत बुनियाद वाले स्टॉक में पैसे लगाने की ही सलाह देते हैं. इसके लिए आपको अंडरवैल्यूड शेयरों की तलाश करनी होती है. इसके साथ ही किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर की राय जरूर लें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button